Google ऐड के लिए आपके वेबसाइट पर सबसे पहली जरूरत है एक यूनिक कंटेंट की जो कहीं से भी कॉपी ना किया गया हो साथ ही एडसेंस के लिए आवश्यक है कि आपका डोमेन कम से कम 4 महीने पुराना हो गूगल एडसेंस के लिए आप अपनी Gmail ID से स्वयं भी अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए वेबसाइट – adsense.google.com पर आपको जाना होता है !
एडसेंस से मिलने वाला फायदा आपके विजिटर्स द्वारा किए गए नंबर ऑफ क्लिक पर निर्भर होता है !
साथ ही एक जरूरी बात आप स्वयं अपने खुद के ऐड पर क्लिक नहीं कर सकते Google इस चीज की देखरेख करता है और अगर उसे ऐसा कोई न्यूज़ पर कंटेंट या क्लिक नजर आता है तो वह आपके एडसेंस को ब्लॉक भी कर सकता है

आवश्यक है कि आप हर वक्त नए विजिटर्स की तलाश करते रहे या फिर नए विजिटर्स को अपनी न्यूज़ शेयर करते रहें स्क्रीन पेटर्न YouTube पर भी लागू होता है उसके लिए आपके पास कुछ निश्चित नंबर ऑफ Viewers होने चाहिए उसके बाद ही Google आपके वीडियो पर मोनेटाइजेशन यानी कि Google ऐड् शुरू करता है